अब आप भी उड़ान भर सकते हैं प्रयागराज से बंगलुरू तक।
गार्डन सिटी के नाम से मशहूर बंगलूरू से प्रयागराज के बीच सीधा हवाई संपर्क हो गया है। इन दोनों ही महत्वपूर्ण शहरों के बीच बृहस्पतिवार से सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। इंडिगो एयरलाइंस की प्रयागराज-बंगलूरू के बीच हवाई सेवा का शुभारंभ सूबे के उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दीप प्रज्ज्वलन और केक काटने के साथ बम्हरौली एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल में किया। जेट एयरवेज की लखनऊ, पटना, नागपुर और इंदौर के बाद अब इंडिगो की बंगलूरू के लिए शुरू हुई इस हवाई सेवा को लेकर लोगों में भी खासा क्रेज रहा। पहले दिन फ्लाइट अपने निर्धारित समय के पूर्व ही प्रयागराज पहुंच गई। 180 सीट वाली इस फ्लाइट के पहले सफर में संगम नगरी से कुल 170 मुसाफिर बंगलूरू के लिए रवाना हुए।इसमें छह शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू की जा चुकी है। अब इंडिगो प्रयागराज से भोपाल, भुवनेश्वर, मुंबई, देहरादून, गोरखपुर, कोलकाता, पुणे, रायपुर के लिए भी कुंभ के पूर्व हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। नंदी ने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सभी मंडल मुख्यालयों को भी हवाई सेवा से जोड़ा जाना है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य प्रमुख शहर भी देश के बड़े महानगरों से सीधे हवाई सेवा से जुड़ेंगे। इसके पूर्व बंगलूरू से दिन में 1.30 बजे चलने के बाद इंडिगो की फ्लाइट कुल 163 यात्रियों को लेकर अपने निर्धारित समय शाम 4.10 बजे की बजाय 3.45 बजे ही प्रयागराज पहुंच गई।

Comments
Post a Comment