कुंभ में हाईटेक होंगी स्वास्थ्य सेवाएं
कुंभ में स्वास्थ्य सेवाएं भी हाईटेक होंगी। आपात स्थिति में गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को एयर एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। ‘बेड टू बेड’ अनुबंध के तहत चयनित कंपनी मरीज को कुंभ मेला क्षेत्र से लेकर लाइफ सपोर्ट के साथ दिल्ली या मुंबई के हायर सेंटर तक पहुंचाएगी।
कंपनी को एयर एंबुलेंस मेला अवधि में बम्हरौली एयरपोर्ट पर तैनात रखनी होगी। आपात स्थिति में उड़ान भरने के लिए कंपनी एयरपोर्ट अथॉरिटी से खुद अनुमति लेगी।
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की पहल पर विभाग ने एयर एंबुलेंस की उपलब्धता का प्रस्ताव सरकार को भेजा था। शासन की स्वीकृति मिलने के बाद एयर एंबुलेंस के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं।
26 नवंबर तक टेंडर की औपचारिकताएं पूरी कर 30 नवंबर तक एयर एंबुलेंस मुहैया कराने के लिए कंपनी का चयन कर लिया जाएगा। मेला अवधि में बम्हरौली एयरपोर्ट पर तैनात एयर एंबुलेंस का उपयोग आपात स्थिति में किया जाएगा।
गंभीर अवस्था में विशिष्ट जनों के अतिरिक्त श्रद्धालुओं को भी विशेषज्ञों की संस्तुति पर बेहतर इलाज के लिए देश के बड़े नामचीन अस्पतालों तक पहुंचाने का इंतजाम रहेगा।
Comments
Post a Comment