ई-रिक्शा कराएंगे मेले का भ्रमण, व्हील चेयर की भी होगी सुविधा
पार्किंग स्थल से ई-रिक्शा की सुविधा मिलेगी, जिनकी मदद से झूंसी के अलावा सेक्टर 14 से नौ तक जाया जा सकेगा। लखनऊ से आने वालों के लिए फाफामऊ के बेला कछार में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहां गंगा नदी पर पीपे के दो पुल बनाए जा रहे हैं। स्नानार्थी वहां से सलोरी आएंगे।
सलोरी में ई-रिक्शा की सुविधा होगी, जिनकी मदद से सीधे मेला में जा सकेंगे। इसके लिए सलोरी से 100 फीट चौड़ी समानांतर सड़क बनाई जा रही है, जो बड़ा बघाड़ा, नागबासुकी, बख्शी बांध होते हुए मेला में जाएगी। उप मेलाधिकारी राजीव राय ने बताया कि ई-रिक्शा संचालन के लिए तैयारी की जा रही है। कई जगहों पर सीएनजी वाहन भी चलाने की योजना है।
Comments
Post a Comment