जूना अखाड़े का हुआ प्रयागराज में प्रवेश।













कुंभ  2019 के लिए श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा का झूंसी रामपुर से नगर प्रवेश जुलूस प्रारंभ हुआ। सुबह श्री रोकडिया हनुमान मंदिर पर जूना अखाड़ा के देवता का पूजन हुआ। उसके बाद नगर प्रवेश में शामिल होने आए संतों को दही खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरी महाराज के साथ ही निर्मोही अनी अखाड़ा के श्री महंत राजेंद्र दास, महाराज निर्वाणी अनी के श्री महंत धर्मदास जी, महाराज दिगंबर आणि के श्री महंत शिव शंकर दास के साथ ही नया उदासीन अखाड़ा के पदाधिकारियों सहित 13 अखाड़ों के प्रमुखों ने आकर जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत हरी गिरी महाराज  के साथ ही रमता पंच के श्री महंतो के साथ ही अखाड़ा के पदाधिकारियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया।

सुबह 11:00 बजे रामपुर से प्रारंभ हुआ नगर प्रवेश जुलूस शाम 5:00 बजे श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम परिसर पहुंचा जहां देवता का पूजन कर अखाड़े के निशान और ध्वज स्थापित किए गए। जुलूस में महामंडलेश्वर के साथ ही अखाड़े के प्रमुख श्री महंत रथ पर सवार थे। वहीं जुलूस के आगे-आगे हाथी, घोड़े और ऊंट शामिल रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

क्रूज की सवारी कर कुंभ मेले में पहुंच सकेंगे श्रद्धालु, नए साल में मिलेगा तोहफा

कुंभ मेले में रेलकर्मी घूम-घूम कर कराएंगे यात्रियों को रेल टिकट मुहैया । ।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी, प्रयागराज से इलाज के लिए आए बीएचयू