जूना अखाड़े का हुआ प्रयागराज में प्रवेश।
कुंभ 2019 के लिए श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा का झूंसी रामपुर से नगर प्रवेश जुलूस प्रारंभ हुआ। सुबह श्री रोकडिया हनुमान मंदिर पर जूना अखाड़ा के देवता का पूजन हुआ। उसके बाद नगर प्रवेश में शामिल होने आए संतों को दही खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।
सुबह 11:00 बजे रामपुर से प्रारंभ हुआ नगर प्रवेश जुलूस शाम 5:00 बजे श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम परिसर पहुंचा जहां देवता का पूजन कर अखाड़े के निशान और ध्वज स्थापित किए गए। जुलूस में महामंडलेश्वर के साथ ही अखाड़े के प्रमुख श्री महंत रथ पर सवार थे। वहीं जुलूस के आगे-आगे हाथी, घोड़े और ऊंट शामिल रहे।
Comments
Post a Comment