कुंभ में रेलवे स्टेशन पर तैनात रहेंगे चिकित्सक.
कुंभ के दौरान यात्रियों की सेहत का विशेष ख्याल रखा जाएगा। स्टेशन परिसर के अंदर व बाहर यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत होने पर त्वरित उपचार होगा, उसके मद्देनजर जगह-जगह चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी। डीआरएम अमिताभ के निर्देश पर जंक्शन पर उपलब्ध समस्त सुविधाओं की जानकारी देने के लिए प्रवेश द्वार पर साइनेज बोर्ड लगाया जाएगा। वहीं जंक्शन पर मशीनीकृत सफाई, व्हीलचेयर, सुरक्षा व अग्निशमन यंत्र की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
प्रत्येक आश्रय स्थल में एक मेडिकल बूथ होगा जहां डॉक्टर, फार्मासिस्ट एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहेंगे। दवाएं व जांच की उपयुक्त व्यवस्था रहेगी। साथ ही प्लेटफार्म नंबर एक, दो, तीन, सात, आठ, नौ व दस पर एक मेडिकल बूथ बनेगा। प्लेटफार्म नंबर चार व छठ पर दो मेडिकल बूथ बनाएं जाएंगे। वहीं जंक्शन के सिटी व सिविल लाइंस साइड पर एंबुलेंस खड़ी रहेगी। नैनी स्टेशन पर एक मेडिकल बूथ स्टेशन व एक आश्रय स्थल में बनाया जाएगा। छिवकी स्टेशन पर मेडिकल बूथ प्लेटफार्म व एक आश्रय स्थल में बनेगा। आपसी सामंजस्य स्थापित करने को आरपीएफ, वाणिज्य, इलेक्ट्रिकल, मेडिकल व अन्य विभागों में के अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष टीम गठित की जाएगी.
प्रत्येक आश्रय स्थल में एक मेडिकल बूथ होगा जहां डॉक्टर, फार्मासिस्ट एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहेंगे। दवाएं व जांच की उपयुक्त व्यवस्था रहेगी। साथ ही प्लेटफार्म नंबर एक, दो, तीन, सात, आठ, नौ व दस पर एक मेडिकल बूथ बनेगा। प्लेटफार्म नंबर चार व छठ पर दो मेडिकल बूथ बनाएं जाएंगे। वहीं जंक्शन के सिटी व सिविल लाइंस साइड पर एंबुलेंस खड़ी रहेगी। नैनी स्टेशन पर एक मेडिकल बूथ स्टेशन व एक आश्रय स्थल में बनाया जाएगा। छिवकी स्टेशन पर मेडिकल बूथ प्लेटफार्म व एक आश्रय स्थल में बनेगा। आपसी सामंजस्य स्थापित करने को आरपीएफ, वाणिज्य, इलेक्ट्रिकल, मेडिकल व अन्य विभागों में के अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष टीम गठित की जाएगी.
Comments
Post a Comment