कुंभ में आजः 29 जनवरी 2019 को होने वाले प्रमुख आयोजन
पहले शाही स्नान के बाद सोमवार को पौष पूर्णिमा पर दूसरा स्नान संपन्न हुआ। 24 जनवरी को कुंभ मेला
क्षेत्र में तीन हजार से ज्यादा प्रवासी भारतीय पहुंचे। कुंभ मेला विधिवत रूप से अपनी एक माह की धार्मिक यात्रा पर आगे बढ़ रहा है। इसी के साथ मेला क्षेत्र में बड़े धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं। हर तरफ मानवता, सेवा और संस्कार की सीख लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कहीं रामकथा तो कहीं लीलाओं का मंचन हो रहा है। संगम तीरे से लेकर शिविरों तक सांस्कृतिक-आध्यात्मिक गरिमा की गूंज सुनाई दे रही है। वहीं कुंभ में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में ऐतिहासिक फैसले लिए जा सकते हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार की मंगलवार को कुंभनगर में होने वाली कैबिनेट की बैठक में अकबर के किले को सेना के कब्जे से मुक्त कराने का अहम प्रस्ताव लाया जा सकता है।
आज महाकुंभ का पंद्रहवां दिन है और ये हैं आज कुंभ नगर में होने वाले विशेष आयोजन:-
1 मानव सेवा समिति की ओर विनय महाराज जी का कार्यक्रम सेक्टर चार में हनुमान मंदिर के सामने अंजनी ग्राम काशी में आज से।
2 आप सांसद संजय सिंह का आगमन सेक्टर 11 के आम पार्टी शिविर में।
3 परेड मैदान के सेक्टर एक स्थित खादी प्रदर्शनी में खादी फैशन शो आज।
4 मेला के सेक्टर चार अक्षयवट मंच पर कथक वैले अनुज मिश्रा लखनऊ, पंथी लोक नृत्य सुखदेव बंजारे, दुर्ग छतीसगढ़, भजन मधुमिता भट्टाचार्या, श्रीलंका की रामलीला सौन्दर्यकला विवि कोलबों।
5 ऋषिराज मंच सेक्टर 6 पर आदिवासी लोक नृत्य संतोष कुमार सोनभद्र, भजन श्रुति मालवीय, केरवानों राजेन्द्र रावल, चकरी लोक नृत्य ममता देवी, जबाबी कव्वाली एहसान भारती की प्रस्तुति की जाएगी।
6 यमुना मंच सेक्टर 17 पर सिंघी याक्षकम नृत्य शर्मिला गादले, लोकनृत्य फरहाना परवीन, बिरहा दीपक सिंह, सुगम संगीत सबीना सैफी, भोजपुरी लोक गायन शीलू श्रीवास्तव की प्रस्तुति की जाएगी।
7 सरस्वती मंच के सेक्टर 13 कृष्णा अशोक भंतिया, नाटक कामायनी।
8 त्रिवेणी मंच के सेक्टर चार पर राजूभाई वासवा द्वारा होली नृत्य, श्यामा मिरासी कच्ची घोड़ी, मुकेश भट पपेटरी, पारस बल माली गैर नृत्य, चेतन दवे के समूह पनघट गुजरात द्वारा डांडिया रास।
9 अरैल घाट मंच के सेक्टर 19 पर गंगोर नृत्य सम्प्रिया पूजा, आरडी विश्वकर्मा पाण्डवानी, टी रविकुमार बोनालू नृत्य, निरंजन भाकरे भरूद नृत्य, दीपाली घोंघे एव नंदिता साहू युगांधर कृष्णा का हिन्दी नाट्य मंचन की प्रस्तुति ।
10 श्रीमदभागवत कथा पूज्य आचार्य जी भजन संध्या प्रभु प्रेमी संघ शिविर सेक्टर 14 में।
11 मलुक पीठाधीश्वार राजेन्द्र दास जी वृंदावन द्वारा भक्तमाला कथा श्री निम्बार्काचार्यपीठ सेक्टर 13 निम्बार्क नगर झूंसी।
Comments
Post a Comment