सूट-बूट और टाई में दिखने लगे यूपी पुलिस के 'जेंटलमैन कॉप्स'

तीन सौ पुलिसकर्मी ऐढ़े स्थित टेंट सिटी और बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में वर्दी से इतर सूट-बूट में तैनात रहेंगे। बीती शाम इन पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में एसएसपी के समक्ष प्रजेंटेशन दिया। साथ ही पुलिसकर्मियों के हावभाव और व्यवहार का रिहर्सल किया गया।
एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी प्रवासी भारतीयों का दिल जीतें। बातचीत का तरीका, हावभाव और व्यवहार ऐसा होना चाहिए कि प्रवासी भारतीय जब वापस लौटें तो यूपी पुलिस की अच्छी यादें उनके पास हों। आयोजन के दौरान पुलिस अच्छे सहयोगी और मित्र की भूमिका में नजर आए। आमजन के साथ भी पुलिस मित्रवत भूमिका में दिखे। कहीं से भी शिकायत न आने पाए।
Comments
Post a Comment