कुंभ में आजः 30 जनवरी 2019 को होने वाले प्रमुख आयोजन




आज महाकुंभ का सोलहवां दिन है और ये हैं आज कुंभ नगर में होने वाले विशेष आयोजन:-

1. स्वदेशी सोलह श्रृंगार संदेश यात्रा लाल सड़क सेक्टर 1 से संगम नोज तक चार बजे से निकली जाएगी।
2. सिंंचाई मंत्री धरम पाल सिंह की प्रेसवार्ता सिंचाई विभाग में 1.30 बजे।
3. 30 जनवरी को मेला क्षेत्र के सेक्टर-1 स्थित गंगा मंच पर सायं 6:30 बजे से प्रिंस ग्रुप, उड़ीसा द्वारा दशावतार नृत्य और ब्रज बांसुरी नृत्य नाटिका का मंचन होगा। 
4. सेक्टर-4 के अक्षयवट मंच पर सायं 5:30 बजे से रात्रि के 9:30 बजे तक प्रवीन भाई द्वारा डांडिया एवं गरबा नृत्य,गोपाल राय की  भोजपुरी, ब्रज के लोक नृत्य मदन लाल शर्मा, इसके अतिरिक्त सौन्दर्य कला विश्वविद्यालय कोलंबो के द्वारा श्रीलंका की रामलीला का मंचन की प्रस्तुति।
5. मेला क्षेत्र के सेक्टर-6 स्थित ऋषि भारद्वाज मंच पर सायं 5:30 बजे से रात्रि के 9:30 बजे तक सुखदेव बंजारे द्वारा पन्थी लोक नृत्य का द्वितीय मंचन, डॉ. शिवानी मातनहेलिया द्वारा लोकगायन तथा कमाल खान द्वारा गजल की सुरीली प्रस्तुति।
6. सेक्टर-17 स्थित यमुना मंच पर सायं 5:30 बजे से रात्रि के 9:30 बजे तक के कार्यक्रमों में सुश्री अदिति चक्रवर्ती द्वारा उपशास्त्रीय गायन, राजेन्द्र रावल द्वारा केरवानो वेश की तीन प्रस्तुतियां, आशीष सिंह द्वारा दशावतार कथक बैले और सुश्री नीरजा श्रीवास्तव द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति।
7. सेक्टर-13 मेला क्षेत्र के सरस्वती मंच पर सायं 5:30 बजे से रात्रि के 9:30 बजे तक कवि लम्मेलन प्रस्तुत होगा, जिसमें कीर्ति काले, अम्बरीश अम्बर, स्वाती मिश्रा, कपिल तिवारी, उत्कर्ष अग्निहोत्री, डॉ. केशव शर्मा, चन्द्र शेखर गोस्वामी, ओम पाल सिंह 'निडर', श्रीमती व्यंजना शुक्ला, प्रियंका शुक्ला के अलावा सुफलता त्रिपाठी द्वारा काव्य पाठ होगा ।
8. स्पिक मैके द्वारा मेला क्षेत्र के सेक्टर-4 स्थित त्रिवेणी मंच पर अनहद नाद की प्रस्तुतियों में सायं 5:30 बजे से विदुषी रमा वैद्यनाथन द्वारा भरतनाट्यम तथा सायं 7 बजे से पं. तरुण भट्टाचार्य द्वारा संतूर वादन की मोहक प्रस्तुति।
9. सेक्टर-19, अरैल घाट स्थित दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के मंच-1 की प्रथम पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे सायं तक मनीष कुमार द्वारा बरेदी नृत्य, सुश्री सम्प्रिया पूजा द्वारा पाण्डवानी गायन,  आर.डी. विश्वकर्मा द्वारा बोनालू नृत्य, टी. रविकुमार द्वारा ढोलू कुनीथा, निरंजन भाकरे द्वारा भरुद नृत्य व सुश्री दीपाली घोंगे तथा श्रीमती नंदिता साहू द्वार युगांधर कृष्णा का हिन्दी नाट्य मंचन किया जायेगा।
10. सेक्टर-19 के मंच-1 पर ही द्वितीय पाली सायं 6 बजे से रात्रि के 9 बजे तक सजेगी, जिसमें स्वराली संगीत संस्था एवं श्रीमती नंदिनी सहस्रबुद्दे द्वारा वाद्य वृंद्य की प्रस्तुति के अतिरिक्त वोकल इन्स्ट्रूमेन्टल, डांस एवं ड्रामा द्वारा मराठी संगीत रामायण व श्री श्याम देशपाण्डे व संस्कार भारती द्वारा हिन्दी कम्पेयरिंग की प्रस्तुति।
11. शास्त्रीय प्रस्तुतियों में सेक्टर-19, अरैल घाट के मंच-2 पर द्वितीय पाली सायं 6:30 बजे से रात्रि के 9:30 बजे तक सुश्री रामा वैद्यनाथन द्वारा भरटनाट्यय की नृत्य प्रस्तुति एवं श्री कुमार मर्दुर द्वारा गायन की मधुर प्रस्तुति का अनंद भी लिया जा सकता है।
12. सेक्टर 14 में प्रभु प्रेमी संघ शिविर में क पूज्य आचार्य जी द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण एवं पद्मविभूषण पं. बिरजू महाराज द्वारा कत्थक नृत्य।
13. सेक्टर-4 में गंगा आरती, सेक्टर-3 में दीप दान व संस्कृृति ग्राम, सेक्टर-19 में ही कला ग्राम, सेक्टर-1 में पुस्तक प्रदर्शनी, फूड कोर्ट तथा मनोरंजन पार्क, सेक्टर- 3, 8 व 18 में फेरी सेवा, सेक्टर-1, 2, 3, 4, 5, 6, 17 व 19 में वर्चुअल रिएलिटी कियोस्क कार्यक्रम होंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

क्रूज की सवारी कर कुंभ मेले में पहुंच सकेंगे श्रद्धालु, नए साल में मिलेगा तोहफा

कुंभ मेले में रेलकर्मी घूम-घूम कर कराएंगे यात्रियों को रेल टिकट मुहैया । ।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी, प्रयागराज से इलाज के लिए आए बीएचयू