कुंभ में पहली बार कैबिनेट बैठक करेगी योगी सरकार, बनेगा ये कीर्तिमान
इलाहाबाद और फैजाबाद को इतिहास बना चुकी योगी सरकार अब प्रयागराज में एक नया अध्याय रचने जा रही है। नए कलेवर में आयोजित कुंभ में 28 या 29 जनवरी को प्रदेश कैबिनेट की बैठक की तैयारी है। उत्तराखंड बनने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक कभी-कभी नैनीताल में होती थी।
यह भी बनेगा कीर्तिमान
सूर्य की गति के हिसाब से प्रयागराज के अलावा हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में भी कुंभ के आयोजन होते हैं। हरिद्वार पहले उत्तर प्रदेश में ही था, पर अब उत्तराखंड का हिस्सा है। नासिक महाराष्ट्र में है जबकि उज्जैन मध्यप्रदेश में है।
राजनीति शास्त्री प्रो. एसके द्विवेदी कहते हैं, मुझे याद नहीं आता कि देश को आजादी मिलने के बाद इन राज्यों की सरकारों ने कुंभ के बीच जाकर कभी कैबिनेट बैठक की हो। योगी सरकार प्रयागराज कुंभ में कैबिनेट की बैठक करके इतिहास रचने जा रही है। प्रदेश में भी पहली बार ऐसा संयोग बनेगा जब संगम तट पर एक साथ एक ही दिन पूरी सरकार और सरकारी अमला उपस्थित होगा।
Comments
Post a Comment