राष्ट्रपति से लेकर संगीत जगत की मशहूर हस्तियां, आज बढ़ाएंगी कुंभ की शान



प्रयागराज का मेला धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है। ऐसे में राजनीति और बॉलीवुड का कुंभ में तड़का न लगे तो सब बेकार है। कुंभ के लिए आज का दिन खास है। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रयागराज में आएंगे। इनके अलावा अनहद नाद कार्यक्रम में बॉलीवुड और संगीत जगत से कई मेहमान आएंगे। 

बता दें कि राष्ट्रपति संगम नोज पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा करेंगे। इसके बाद अरैल में परमार्थ निकेतन के विश्व शांति महायज्ञ में आहुति देंगे। इसके बाद राष्ट्रपति पी लो पानी मशीन तथा टायलेट पार्क का उद्घाटन करेंगे। 











संगीत कला एवं संस्कृति को समर्पित संस्था स्पिक मैके संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से अनहद नाद कार्यक्रम शुरू कर रही है। इसमें कथक नृत्य गुरु पद्मविभूषण पं. बिरजू महाराज, संतूर सम्राट पं. राजन-साजन मिश्र, बेगम परवीन सुल्ताना, मैसूर ब्रदर और प्रभा अरटे आदि लोग मेहमान बनकर आएंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आज होगा। 

इसके बाद श्रद्धालु लेजर लाइट शो का भी भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

क्रूज की सवारी कर कुंभ मेले में पहुंच सकेंगे श्रद्धालु, नए साल में मिलेगा तोहफा

कुंभ मेले में रेलकर्मी घूम-घूम कर कराएंगे यात्रियों को रेल टिकट मुहैया । ।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी, प्रयागराज से इलाज के लिए आए बीएचयू