अमर उजाला ने बनाया विशाल मानव श्रृंखला : कुम्भ।








अमर उजाला के तत्वावधान में ‘अपराजिता’ अभियान के तहत ‘करें कुंभ का गान, रखें अतिथि का मान’ सूत्रवाक्य के साथ चंद्रशेखर आजाद पार्क में आज सुबह मानव श्रृंखला बनाई गई। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हजारों स्कूली बच्चे भाग लेकर शहरवासियों को श्रद्धालुओं का अतिथि की तरह सत्कार करने का संदेश दिया। 
 
सीएम ने कहा, प्रयागराज की धरती से स्वच्छता और अतिथि देवो भव का संदेश जाना चाहिए। कुंभ में 152 देशों का प्रतिनिधि शामिल होने वाला है। उन्होंने वहां मौजूद बच्चों से कहा कि, मुख्य स्नान को छोड़कर अन्य किसी भी दिन अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन के लिए जरूर जाएं। भारद्वाज आश्रम जरूर जाएं। उन्होंने बच्चों को मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए बधाई दी।
 
सीएम ने कहा कि, प्रयागराज के साथ कई उपलब्धियां जुड़ने जा रही है। उन्होंने मानव श्रृंखला बनाने के लिए अमर उजाला फाउंडेशन को बधाई और साधुवाद दिया। वहां मौजूद सभी मीडिया कर्मियों से कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के सामने भव्य कुंभ, दिव्य कुंभ की छवि पेश करने की अपील की और लोगों को बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

क्रूज की सवारी कर कुंभ मेले में पहुंच सकेंगे श्रद्धालु, नए साल में मिलेगा तोहफा

कुंभ मेले में रेलकर्मी घूम-घूम कर कराएंगे यात्रियों को रेल टिकट मुहैया । ।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी, प्रयागराज से इलाज के लिए आए बीएचयू