कुम्भ मेले में गमले लगाकर दिखायी जाएगी हरियाली।
कुम्भ के नाम पर सड़क किनारे से काटे गए हजारों हरे पेड़ों की भरपायी प्रशासन गमलों से करेगा। जी हां, कुम्भ के दौरान शहर व मेला क्षेत्र में गमले लगाकर हरियाली दिखायी जाएगी। इसके लिए तीन करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं।
कुम्भ की तैयारी में इस साल जिस बेदर्दी से हरे पेड़ काटे गए उतने पहले कभी नहीं। कई सड़कें वृक्षविहीन हो गयी हैं, सिविल लाइन्स क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटायी से शहर का एक बड़ा तबका आहत है। बरसात में पांच लाख पौधे लगाने का दावा भी हवा हवाई निकला।
उद्यान विभाग के उप निदेशक डॉ. विनीत कुमार का कहना है कि सवा करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं और गमले खरीदने के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। मेला के हर सेक्टर में गमले सजेंगे और सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे।
अब सड़कों के डिवाइडरों पर सीमेंट के बड़े गमले रखवाने की तैयारी है। कहा जा रहा कि इसमें बड़े साइज के शोभाकार पौधे लगाए जाएंगे। वहीं मेला क्षेत्र के हर सेक्टर में एक छोटा लॉन बनाया जाएगा जहां लोग सेल्फी ले सकेंगे। प्रमुख अखाड़ों और वीआईपी शिविरों में लॉन विकसित किए जाएंगे। योजना फलीभूत हुई तो कुल पांच हजार वर्ग मीटर के लॉन बनाए जाएंगे।
हरियाली के नाम पर
-शहर में डिवाइडरों पर लगेंगे 2500 सीमेंट के गमले
-मेला क्षेत्र में रखे जाएंगे 32000 मिट्टी के गमले
-इन गमलों में मौसमी व शोभाकार फूल रहेंगे
-अखाड़ों व वीआईपी शिविरों में बनेंगे लॉन
-सेल्फी प्वाइंट के लिए हर सेक्टर में छोटे लॉन
आईजी आफिस के पास काटी गयी नीम की डाली
सिविल लाइन्स क्षेत्र स्थित आईजी के कार्यालय के पास मुख्य सड़क पर सोमवार को नीम के विशाल पेड़ों की मोटी-मोटी डालियां काटी गयीं। बताया जा रहा कि ये डालियां यातायात मे बाधक बन रही थीं। अचानक से ऐसा हुआ और एक साथ तीन-चार पेड़ों की डालियां काटी गयीं।
Comments
Post a Comment