कुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टरों का होगा अलग-अलग लेआउट प्लान।

 कुंभ मेला क्षेत्र के सभी 20 सेक्टरों का अलग-अलग लेआउट प्लान तैयार हो रहा है। सबसे खास सेक्टर चार और पांच होंगे। सेक्टर चार में अखाड़े होंगे तो पांच में उनके महामंडलेश्वर व आचार्य महामंडलेश्वरों को बसाया जाएगा। लेआउट प्लान के लिए एडीएम कुंभ मेला दयानंद प्रसाद के साथ पांच एसडीएम, 10 तहसीलदार, दस नायब तहसीलदार और 20 लेखपाल व कानूनगो लगाए गए हैं। साथ ही आधा दर्जन एक्सपर्ट इंजीनियर भी लगाए गए हैं।
अगले साल 15 जनवरी से कुंभ मेला शुरू होगा, लेकिन मेला दिसंबर से ही बसने लगेगा। संस्थाओं के साथ ही साधु-संतों के टेंट व कल्पवासियों के लिए इंतजाम दिसंबर से होने लगेंगे। इसीलिए कुंभ मेला क्षेत्र में हर सेक्टर को बसाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके लिए कुंभ मेला प्रशासन ने काम तेज कर दिया है। उप मेलाधिकारी राजीव राय ने बताया कि सभी बीस सेक्टरों का अलग लेआउट प्लान बनाया जा रहा है। जहां जैसे जमीन मिल रही है वहां उस तरह सेक्टर को विकसित जाएगा। सेक्टरों को आपस में जोड़ने के लिए अलग से मुख्य मार्ग होंगे। जमीन के समतलीकरण का कार्य शुरू करा दिया गया है। नवंबर में भूमि आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू कराई जाएगी। कुंभ मेला के अरैल क्षेत्र में तीन सेक्टर 18, 19 व 20 होंगे। यहां के सेक्टरों का क्षेत्रफल बड़ा होगा। झूंसी क्षेत्र में आठ सेक्टर 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16 व 17 बसाए जाएंगे। परेड में सेक्टर एक व दो होंगे जबकि संगम क्षेत्र को सेक्टर तीन में रखा गया है। सेक्टर चार संगम के पास बांध के नीचे होगा, जिसमें अखाड़े बसाए जाएंगे। सेक्टर पांच, छह, सात व आठ दारागंज से नागवासुकि और इसके आगे तक बसाया जाएगा l l`

Comments

Popular posts from this blog

Statue of Unity - Facts

कुंभ में आजः 29 जनवरी 2019 को होने वाले प्रमुख आयोजन

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी, प्रयागराज से इलाज के लिए आए बीएचयू