कुंभ स्नान की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर, ये स्पेशल ट्रेनें पहुंचाएंगी टाइम से...






कुंभ मेला के मद्देनजर रेलवे ने कानपुर समेत अलग-अलग दिशाओं में इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से मेला स्पेशल ट्रेनों के चलाने का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। 15 जनवरी से मकर संक्रांति के स्नान से यह ट्रेनें चालू कर दी जाएंगी। 











इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से कानपुर के लिए ट्रेन नंबर 00102 सुबह साढ़े छह बजे, 00104 दोपहर सवा दो बजे, 00105 शाम पौने पांच बजे, 00106 रात सवा आठ बजे चलेंगी। यह ट्रेनें सेंट्रल स्टेशन पर सुबह साढे़ 11 बजे, शाम सवा सात बजे, रात साढ़े नौ बजे, देर रात एक बजे पहुंचेगी। इन ट्रेनों का स्टापेज सूबेदारगंज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिंदकी रोड रेलवे स्टेशन पर होगा। ये ट्रेनें 15, 16, 17 जनवरी, पौष पूर्णिमा स्नान पर 21, 22, 23 जनवरी, मौनी अमावस्या स्नान पर 4, 5, 6 फरवरी, बसंत पंचमी स्नान पर 10, 11 और 12 फरवरी, माघी पूर्णिमा स्नान पर 19, 20, 21 फरवरी, महाशिवरात्रि पर 4, 5, 6 मार्च को चलेंगी। 

Comments

Popular posts from this blog

Statue of Unity - Facts

कुंभ में आजः 29 जनवरी 2019 को होने वाले प्रमुख आयोजन

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी, प्रयागराज से इलाज के लिए आए बीएचयू