सेहत सुधार देती है कुंभ स्नान की डुबकी, विकसित होती है रोग प्रतिरोधक क्षमता
कुंभ स्नान और कल्पवास के समय अपनाई जाने वाली जीवनशैली न सिर्फ लोगों को आध्यात्मिक शांति देती है, बल्कि यह सेहत के लिए भी बेहद लाभदायक है। एक प्रारंभिक चिकित्सकीय शोध में दावा किया गया है कि कुंभ स्नान की डुबकी आपके भीतर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर देती है। साथ ही संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए यह प्राकृतिक टीके का भी काम करती है। शुक्रवार को प्रो एसएन त्रिपाठी मेमोरियल फाउंडेशन और समृद्ध भारत न्यास की ओर से आयोजित बौद्धिक विमर्श के दौरान यह बात सामने आईं। इस विमर्श को विज्ञान एवं तकनीकी विभाग की ओर से आयोजित किया गया।
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि कुंभ स्नान के समय डुबकी लगाने से जल में मौजूद ज्ञात व अज्ञात सूक्ष्म जीवाणुओं का शरीर में प्रवेश हो जाता है। शरीर के भीतर जीवाणुओं का यह बीजारोपण न सिर्फ रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित कर देता है, बल्कि शरीर में अच्छे बैक्टीरिया को भी बनाए रखता है। इस विषय पर अब आगे और विस्तृत व गहन शोध किया जाएगा।
Comments
Post a Comment