कुंभ में आजः 24 जनवरी 2019 को होने वाले प्रमुख आयोजन




पहले शाही स्नान के बाद सोमवार को पौष पूर्णिमा पर दूसरा स्नान संपन्न हुआ। पौष पूर्णिमा पर 1.07 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम तट पर डुबकी लगाई। कुंभ मेला विधिवत रूप से अपनी एक माह की धार्मिक यात्रा पर आगे बढ़ रहा है। इसी के साथ मेला क्षेत्र में बड़े धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं। हर तरफ मानवता, सेवा और संस्कार की सीख लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। आज कुंभ मेला क्षेत्र में तीन हजार से ज्यादा प्रवासी भारतीय आ रहे हैं। 

कहीं रामकथा तो कहीं लीलाओं का मंचन हो रहा है। संगम तीरे से लेकर शिविरों तक सांस्कृतिक-आध्यात्मिक गरिमा की गूंज सुनाई दे रही है। 

आज महाकुंभ का दसवां दिन है और ये हैं आज कुंभ नगर में होने वाले विशेष आयोजन:-
 

1.  मेला क्षेत्र के सेक्टर 13 में निम्बार्क नगर में मोरारी बापू का प्रवचन
2.  मेला के सेक्टर एक में प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी कार्यक्रम गंगा पंडाल में 
3. सेक्टर 16 में स्वामी डा0 कमलदास वेदांती जी महाराज का  प्रवचन
4. कुंभ क्षेत्र में प्रवासी भारतीयों के भ्रमण कार्यक्रम सुबह दस बजे
5. स्वास्थ्य मंत्री सिद्धाथ नाथ सिंह और पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी इंद्रप्रस्थ टेंट सिटी में आगमन 11 बजे
6. मेला क्षेत्र के सेक्टर 13 में देवकी नंदन ठाकुर का प्रवचन दस बजे 
7. मेला क्षेत्र के सेक्टर 13 में स्वामी अड़गड़ानंद का सतसंग कार्यक्रम तीन बजे से  

Comments

Popular posts from this blog

Statue of Unity - Facts

कुंभ में आजः 29 जनवरी 2019 को होने वाले प्रमुख आयोजन

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी, प्रयागराज से इलाज के लिए आए बीएचयू