15 दिन पहले खरीद सकेंगे जनरल टिकट :महाकुंभ
यह सुविधा प्रयागराज में केवल 12 स्टेशनों पर यात्रा करने के लिए उपलब्ध है। एक परिपत्र में रेलवे ने कहा है कि समारोह के दौरान बहुत अधिक भीड़ रहने की उम्मीद है और मेला स्टेशनों से कुछ दबाव कम करने के लिए कार्यक्रम के दौरान ‘वापसी’ टिकटों की खरीद की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया।
इसमें बताया गया है, ‘‘महाकुंभ मेला के आयोजन वाले प्रयागराज क्षेत्र में 12 स्टेशनों में से किसी पर यात्रा के लिए भारतीय रेलवे के किसी स्टेशन से यूटीएस एप्प के जरिए अगर एक यात्री अनारक्षित टिकट खरीदता है तो यात्रा की तारीख छोड़कर वापसी टिकट 15 दिन पहले बुक कराने की अनुमति होगी।’’
इसका मतलब है कि अगर नागपुर का एक यात्री प्रयागराज कुंभ मेले में किसी स्टेशन का और वापसी का टिकट खरीदना चाहता है तो वह 15 दिन पूर्व टिकट खरीद सकता है। हालांकि ऐसी वापसी टिकटों को वापस नहीं किया जाएगा।
Comments
Post a Comment