कुंभ से पहले प्रयागराज को मिलेगी एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग











प्रयागराज को अगले साल 15 जनवरी से शुरू होने जा रहे कुंभ मेले से पहले एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग मिल सकती है। यह देश की सबसे तेजी से बनने वाली एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग है। कुंभ में करोड़ों यात्रियों के आने की संभावना को देखते हुए यह सुविधा बेहद महत्‍वपूर्ण होगी।



गंगा, यमुना और अदृश्‍य सरस्‍वती नदी के तट पर बसे प्रयागराज को अगले साल 15 जनवरी से शुरू होने जा रहे कुंभ मेले से पहले एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग मिल सकती है। यह देश की सबसे तेजी से बनने वाली एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसे रेकॉर्ड 11 महीने में पूरा करने का लक्ष्‍य रखा है। 








एएआई एयरपोर्ट पर और ज्‍यादा विमानों को खड़ा करने की सुविधा तैयार कर रहा है जो पहले की योजना से अधिक है। एएआई के चेयरमैन गुरुप्रसाद महापात्रा ने कहा, 'चूंकि प्रयागराज को देश के अन्‍य राज्‍यों से जोड़ने की मांग काफी ज्‍यादा हो रही है, हम और ज्‍यादा विमानों को खड़ा करने के लिए पार्किंग एरिया बना रहे हैं।' 

महापात्रा ने बताया कि इसके लिए पहले बनी योजना में बदलाव किया गया है। अतिरिक्‍त पार्किंग एरिया बनाने पर 40 करोड़ रुपये अतिरिक्‍त खर्च आएगा। बता दें कि प्रयागराज में इलाहाबाद हाई कोर्ट है, बड़ी संख्‍या में लोग यहां पर तीर्थ यात्रा के लिए आते हैं और लाखों छात्र पढ़ाई करते हैं, इसलिए इस शहर को जोड़ने वाली हवाई सेवा को सुधारने के लिए लगातार मांग उठ रही है। 

कुछ महीने पहले ही यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने एविएशन मिनिस्‍ट्री के अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी। इस दौरान नस टर्मिनल बिल्डिंग की क्षमता बढ़ाने का प्रस्‍ताव दिया गया था। 

हाइलाइट्स
  • प्रयागराज को कुंभ मेले से पहले एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग मिल सकती है
  • अगले साल 15 जनवरी से शुरू होगा कुंभ, करोड़ों लोग हो सकते हैं शामिल
  • लंबे समय से हो रही थी तीर्थराज प्रयागराज में हवाई सेवा सुधारने की मांग
  • एयरपोर्ट पर अतिरिक्‍त पार्किंग एरिया बनाने पर 40 करोड़ रुपये होगा खर्च

Comments

Popular posts from this blog

क्रूज की सवारी कर कुंभ मेले में पहुंच सकेंगे श्रद्धालु, नए साल में मिलेगा तोहफा

कुंभ मेले में रेलकर्मी घूम-घूम कर कराएंगे यात्रियों को रेल टिकट मुहैया । ।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी, प्रयागराज से इलाज के लिए आए बीएचयू