चंद्रशेखर आजाद पार्क में लाभ मिलेगा नक्षत्र वाटिका का
चंद्रशेखर आजाद पार्क में जाने वालों को अब नक्षत्र वाटिका का भी लाभ मिलेगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को पौधरोपण कर इसका लोकार्पण किया। गोल आकार में सभी 27 नक्षत्रों से संबंधित पौधे लगाए गए जाएंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने शहर में होंगे। वह कुंभ के मद्देनजर हो रहे निर्माण कार्यों का उद्घाटन तथा नई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसकी जानकारी देने के साथ दावा किया कि प्रधानमंत्री के आने से पहले सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुंभ के कार्यों का निरीक्षण तथा समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के इसी महीने में आने की उम्मीद है।
Comments
Post a Comment