सुरक्षित कुंभ में पीपीएस संवर्ग के कई अफसर खफा, डीजीपी ने विकल्पों पर विचार का दिया भरोसा
डीजीपी ओपी सिंह की बैठक में भी शनिवार को ट्रांसफर-पोस्टिंग में भेदभाव सेनाराज एएसपी आशुतोष मिश्र के वीआरएस मांगने का मुद्दा छाया रहा। पता चला कि एएसपी आशुतोष इस पीड़ा को जताने वाले अकेले पुलिस अफसर नहीं हैं, उनके अलावा पीपीएस संवर्ग के कई पुलिस अधिकारी सुरक्षित कुंभ के लिए पसीना बहाने के बाद तैनाती को लेकर परेशान हैं और उनकी सुनी नहीं जा रही है। डीजीपी ने कुंभ में तैनात एएसपी स्तर के कई अधिकारियों को बुलवाकर उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके विकल्पों पर विचार किया जाएगा। साथ की एएसपी आशुतोष मिश्र के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश भी की।
उधर, अंदरखाने पता चला है कि सुरक्षित कुंभ के लिए दिन रात पसीना बहाने वाले पीपीएस संवर्ग के कई अफसर नई तैनाती में भेदभाव बरते जाने से नाराज हैं। कहा जा रहा है कि एएसपी संगम के पद पर तैनात रहे पुर्णेंदु सिंह का तबादला एएसपी ग्रामीण वाराणसी के पद पर हुआ था, लेकिन जब वह वहां जाने के लिए तैयार नहीं हुए तो उनके अनुरोध पर तबादला में संशोधन करते हुए एसपी ट्रैफिक लखनऊ के पद पर मनचाही पोस्टिंग दे दी गई। इसी तरह कुंभ में एएसपी यातायात रहे ओपी सिंह का तबादला एएसपी नक्सल सोनभद्र के पद पर हुआ था।
Comments
Post a Comment