कुंभ में आजः 15 फरवरी 2019 को होने वाले प्रमुख आयोजन







Kumbh (कुंभ) में इस बार कई  इतिहास रचा जा रहा है। मौनी अमावस्या पर 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। रविवार को वसंत पंचती के दिन अंतिम शाही स्नान पर 1.7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। कुंभ मेला प्रशासन ने दावा किया है कि तीनों शाही स्नान पर्वो से लेकर अब तक तकरीबन 17 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पुण्य की डुबकी लगाई है। बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व संतों के साथ संगम में डुबकी लगाकर हिंदुत्व एजेंडे को धार देने की कोशिश की।कुंभ मेला विधिवत रूप से अपनी धार्मिक यात्रा पर आगे बढ़ रहा है। इसी के साथ मेला क्षेत्र में बड़े धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं। हर तरफ मानवता, सेवा और संस्कार की सीख लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कहीं रामकथा तो कहीं लीलाओं का मंचन हो रहा है। संगम तीरे से लेकर शिविरों तक सांस्कृतिक-आध्यात्मिक गरिमा की गूंज सुनाई दे रही है।

आज महाकुंभ का 32वां दिन है और ये हैं आज कुंभ नगर में होने वाले विशेष आयोजन:-

1- संगम तट पर महर्षि स्मारक भवन का लोकर्पण 2 बजे
2- गंगा मंच  सेक्टर- 1 ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से डिवाइन लाइट शो का प्रदर्शन।
3- अक्षयवट मंच सेक्टर 4 पर  भजन युगल किशोर सिंह, बिरहा श्रीराम यादव, ध्रुपद गायन विनोद द्विवेदी की ओर से प्रस्तुति 5.30 से 9.30 बजे तक।
4- ऋषि भारद्वाज मंच सेक्टर 6 पर भजन राकेश कुमार तिवारी, भोजपुरी लोकगायन सुश्री नीलम पाण्डेय, अवधी लोकगायन शिखा भदौरिया, ऑकलैंड प्रवीण कुमार की प्रस्तुति।
5- यमुना मंच सेक्टर 17 पर भजन रश्मि चतुर्वेदी, लोक गायन अवध फोक आर्ट ग्रुप की प्रस्तुति 
6- सरस्वती मंच सेक्टर 13 लोकनृत्य -सरस्वती संगीत, लोकसंगीत- मगन मिश्रा, सबरी की प्रतीक्षा- सुषमा शर्मा, रामायण सुधीर कुमार पांडेय की प्रस्तुति।
7- अरैल घाट सेक्टर 19 पर रबी दास  बाउल द्वारा बाउल नृत्य, बालाजी साहू द्वारा शंख वादन, राजू मोग द्वारा पुंग चोलम की प्रस्तुति 
8- अरैल घाट  मंच दो सेक्टर 19 पर घानकता बोरा द्वारा सत्तरिया एवं कादरी गोपानाथ द्वारा सैक्सोफोन वादन की प्रस्तुति।
9- मां कामख्या संस्थान शिविर में सेक्टर 10 में विराट संत सम्मेलन 12.30 बजे से।
10- सेक्टर 12 किन्नर अखाड़े में अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि व स्वामी वासुदेवानंद का सम्मान।

Comments

Popular posts from this blog

क्रूज की सवारी कर कुंभ मेले में पहुंच सकेंगे श्रद्धालु, नए साल में मिलेगा तोहफा

कुंभ मेले में रेलकर्मी घूम-घूम कर कराएंगे यात्रियों को रेल टिकट मुहैया । ।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी, प्रयागराज से इलाज के लिए आए बीएचयू