मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित : कुंभ
मेला क्षेत्र में शनिवार को सुबह आठ से रात आठ बजे तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। अफसरों ने बताया कि इस दौरान आवश्यक सेवाओं, पुलिस प्रशासन एवं मीडिया के वाहनों को ही भीतर जाने की अनुमति होगी।
शहर क्षेत्र से आने वाले वाहनेां को प्लाट नंबर 17, पीपा वर्कशॉप, गल्ला मंडी व दधिकांदो पार्किंग में व नैनी की ओर से आने वाले वाहनेां को नवप्रयागम, देवरख पार्किंग में रोका जाएगा। उधर झूंसी में वाराणसी व जौनपुर की ओर से आने वाले वाहनेां को छतनाग, महुआबाग, चीनी मिल, पूरेसूरदासपुर व समयामाई पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। तेलियरगंज, एलनगंज की ओर से आने वाले वाहन बक्शी बांध, बड़ा बघाड़ा कछार व गंगेश्वर महादेव कछार पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे।
Comments
Post a Comment