कुंभ में आजः 07 फरवरी 2019 को होने वाले प्रमुख आयोजन




Kumbh (कुंभ) में इस बार कई  इतिहास रचा जा रहा है। मौनी अमावस्या पर 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। 24 जनवरी को कुंभ मेला क्षेत्र में तीन हजार से ज्यादा प्रवासी भारतीय पहुंचे। कुंभ में 29 जनवरी को एक और इतिहास रचा गया। पहली बार लखनऊ से बाहर कुंभनगरी में आयोजित की गई प्रदेश कैबिनेट की पहली  बैठक में दुनिया के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी गई। 31 जनवरी को कुंभ मेले में विहिप की धर्मसंसद में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए तो धर्मसंसद के आखिरी दिन 1 फरवरी को राम मंदिर निर्माण का प्रस्ताव रखा गया। मोहन भागवत ने मोदी सरकार को छह माह का समय दिया।कुंभ मेला विधिवत रूप से अपनी एक माह की धार्मिक यात्रा पर आगे बढ़ रहा है। इसी के साथ मेला क्षेत्र में बड़े धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं। हर तरफ मानवता, सेवा और संस्कार की सीख लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कहीं रामकथा तो कहीं लीलाओं का मंचन हो रहा है। संगम तीरे से लेकर शिविरों तक सांस्कृतिक-आध्यात्मिक गरिमा की गूंज सुनाई दे रही है।

आज महाकुंभ का 24वां दिन है और ये हैं आज कुंभ नगर में होने वाले विशेष आयोजन:-

1- तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन जीयर स्वामी के शिविर में 12 बजे से।
2- शंख सम्राट व चोटी सम्राट प्रतियोगिता सेक्टर 14 में 2 बजे से।
3- संगम नोज पर दस बजे अखाड़ा परिषद के संत गंगापूजन करने के बाद प्रयागराज की पंचकोशी परिक्रमा करेंगे।
4- गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी शाम 7.45 बजे आएंगे, टेंट सिटी में विश्राम करेंगे।
5- खादी मंत्री सत्यदेव पचौरी शाम पांच बजे सेक्टर एक में ओडीओपी परिसर में यंगलायर्स एसोसिएशन की संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। 
6-  मेला क्षेत्र के सेक्टर-1 स्थित गंगा मंच पर सायं 6:30 बजे से समीर अंजान द्वारा कुम्भ का सफरनामा की प्रस्तुति दी जायेगी। 
7- मेला क्षेत्र के सेक्टर-4 के अक्षयवट मंच पर सायं 5:30 बजे से रात्रि के 9:30 बजे तक दशभुजा गोटीपुआ नृत्य दल उड़ीसा द्वारा गोटीपुआ नृत्य, सुश्री सुनीता झींगरन द्वारा उपशास्त्रीय गायन की प्रस्तुति ।
8- सेक्टर-6 मेला क्षेत्र के ऋषि भारद्वाज मंच पर सायं 5:30 बजे से लेकर रात्रि 9:30 बजे तक की प्रस्तुतियों में उत्पल ज्योति बोरा के द्वारा बिहू लोक नृत्य, इलियास खां द्वारा सुगम संगीत, इब्राहिम द्वारा ताल वाद्य कचहरी, सुश्री नीलाक्षी राय द्वारा कुम्भ पर आधारित कथक बैले की मोहक प्रस्तुति।
9- यमुना मंचा, सेक्टर-17 पर सायं 5:30 बजे से रात्रि के 9:30 बजे तक के कार्यक्रमों में मो. रफी द्वारा शहनाई वादन, सृष्टिधर महतो झारखण्ड द्वारा छाऊ लोकनृत्य, दीपेश पाण्डेय, सागर द्वारा बधाई, सुश्री मधु अग्रवाल द्वारा नौटंकी, सुश्री इन्दू गुप्ता द्वारा भोजपुरी लोक गायन की प्रस्तुती। 
10- मेला क्षेत्र के सेक्टर-13 स्थित सरस्वती मंच पर सायं 5:30 बजे से लेकर रात्रि के 9:30 बजे तक के कार्यक्रमों में राजेश जैन चेतन, राशिक गुप्ता, बलजीत कौर, अरुण जैमिनी, बलबीर करुण, डॉ. दिनेश रघुवंशी, मंजुल मंजर लखनवी, प्रमोद द्विवेदी, सुमनेश सुमन, कारका मिश्रा व दीप्ति कुशवाहा द्वारा प्रस्तुत कवि सम्मेलन की प्रस्तुति। 
11- अनहद नाद के मेला क्षेत्र के सेक्टर-4 स्थित त्रिवेणी मंच पर सायं 5:30 बजे पद्मभूषण विद्वान टी.वी. संकरनारायणन द्वारा कर्नाटक संगीत की मधुर प्रस्तुति और शाम 7 बजे से पं. जयतीर्थ मेवुंदी द्वारा मधुर गायन की प्रस्तुति की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

क्रूज की सवारी कर कुंभ मेले में पहुंच सकेंगे श्रद्धालु, नए साल में मिलेगा तोहफा

कुंभ मेले में रेलकर्मी घूम-घूम कर कराएंगे यात्रियों को रेल टिकट मुहैया । ।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी, प्रयागराज से इलाज के लिए आए बीएचयू