कुंभ 2019: प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय, 24 को लगाएंगे संगम में डुबकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को संगम स्नान करेंगे। कुंभ क्षेत्र में वह करीब दो घंटे रहेंगे। इस दौरान वह अक्षयवट, सरस्वती कूप तथा बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे। संतों से वार्ता के अलावा संगम नोज पर ही सांस्कृतिक आयोजन भी संभावित है। प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री के भी आने की संभावना है।
पहले माघी पूर्णिमा के दिन ही प्रधानमंत्री के आने का कार्यक्रम तय हुआ था लेकिन आखिरी समय में इसमें परिवर्तन हो गया। इसके बाद प्रधानमंत्री के 27 फरवरी को आने का कार्यक्रम तय हुआ। प्रधानमंत्री कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद सोमवार को विस्तृत कार्यालय भी संस्तुति के लिए भेज दी गई लेकिन मंगलवार को अचानक में उसमें फेरबदल हो गया।
प्रधानमंत्री 24 फरवरी को गोरखपुर में होंगे। वहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सेना के हेलीकॉप्टर से कुंभ क्षेत्र में आएंगे। उनका विमान दिन में 2.50 बजे कुंभ क्षेत्र में उतरेगा। वहां से सड़क मार्ग से संगम पहुंचेंगे। संगम क्षेत्र में वह 4.30 बजे तक रहेंगे। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है कि प्रधानमंत्री 24 को आएंगे। विस्तृत कार्यक्रम बुधवार तक तय हो जाएगा।
Comments
Post a Comment