कुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में पहुंच गई एलईडी वैन ll

कुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में तीन दिसंबर को एलईडी वैन पहुंच गई। विकास भवन, कलेक्ट्रेट, तहसील परिसर, जिला अस्पताल समेत अन्य स्थानों पर एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को सोमवार को कुंभ के महत्व के बारे में बताकर जागरूक किया गया। साथ ही संगम स्नान के लिए प्रयागराज कुंभ पहुंचने का आह्वान किया गया। 

दिव्य कुंभ को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश सरकार गांव-गांव प्रचार प्रसार में जुटी है। एलईडी वाहन से भ्रमण कर कुंभ की महत्ता, इसके पौराणिक महत्व के साथ ही सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी जा रही है। मंगलवार को वैन शहर के सक्सेना चौक, बैकुंठपुर, मऊपाकड़ चौराहा और ब्लॉक गेट के पास पहुंचा। प्रयागराज में 15 जनवरी से 4 मार्च तक होने वाले कुंभ की भव्यता के लिए सरकार ने पूरी ताकत लगा दी है। देश व विदेश में ‘यूपी नहीं देखा तो इंडिया नहीं देखा’ के नारों के साथ जहां कुंभ की ब्रांडिंग  की जा रही है, वहीं प्रदेश के जिलों में अब सरकार ‘चलो कुंभ चले’ के नारे के साथ एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है। एलईडी वैन के साथ आए आमिर ने बताया कि एक माह तक जिले में प्रचार प्रसार किया जाएगा। गांवों एवं बाजारों में कुंभ के इतिहास, महत्व, प्रमुख स्नान पर्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। वीडियो फिल्म के माध्यम से अखाड़ों के शाही स्नान, प्रयागराज के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में भी बताया जा रहा है। कुंभ के दौरान सरकारी की तरफ से उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। कुंभ परिसर में बसाए जा रहे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस टेंट सिटी और सहायता शिविरों से लोगों को परिचित कराया जा रहा है। 

जिला सूचना कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक अब्दुल बहाव अंसारी ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ की ओर जिले में भेजी गई एलईडी वैन से कुंभ के बारे में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। तहसीलों, ब्लॉकों एवं गांव स्तर पर वैन पहुंचकर लोगों को जागरूक करने में जुटी है। एडीएम इंद्र भूषण वर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से जागरूकता का संदेश देने के लिए एलईडी वैन आई है। कुंभ के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

क्रूज की सवारी कर कुंभ मेले में पहुंच सकेंगे श्रद्धालु, नए साल में मिलेगा तोहफा

कुंभ मेले में रेलकर्मी घूम-घूम कर कराएंगे यात्रियों को रेल टिकट मुहैया । ।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी, प्रयागराज से इलाज के लिए आए बीएचयू