काशी में आयोजित पर्यावरण कुंभ का समापन
वाराणसी के काशी विद्यापीठ में आयोजित दो दिवसीय पर्यावरण कुंभ में एक खास विचारधारा से जुड़े वक्ता ही दिखाई पड़े। पर्यावरण कुंभ के दौरान इसकी चर्चा रही कि आयोजन में स्थानीय और प्रतिष्ठित पर्यावरणविदों को विचार व्यक्त करने के लिए नहीं बुलाया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की योजना के मुताबिक पांच वैचारिक कुंभों की योजना के तहत पर्यावरण कुंभ काशी विद्यापीठ में हो चुका है। 8-9 दिसंबर को मातृवंदन कुंभ वृंदावन (मथुरा) में होगा। तीसरा 15-16 को समरसता कुंभ अयोध्या, चौथा 22-23 दिसंबर को युवा कुंभ लखनऊ और पांचवां 30 जनवरी को प्रयाग में संस्कृति कुंभ होगा।
Comments
Post a Comment