पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन स्टापेज की घोषणा प्रयागराज में हो सकती है।





अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन 'टी-18Ó पटरी पर रफ्तार भरने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर को प्रयागराज में प्रस्तावित अपनी जनसभा में यहां इसके ठहराव का एलान कर सकते हैं।

वाराणसी से दिल्ली तक चलने वाली इस ट्रेन का परिचालन 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर होने की उम्मीद है। इलाहाबाद जंक्शन पर ट्रेन को दो से तीन मिनट का ठहराव मिलेगा। इलाहाबाद के बाद कानपुर में स्टापेज होगा। किराया गतिमान एक्सप्रेस जैसा है। दोनों ट्रेनों का किराया दूरी के अनुरूप बराबर होगा। इसमें फ्लैक्सीफेयर लागू होगा।
'टी-18' ट्रेन दिल्ली से वाराणसी की दूरी आठ घंटे में तय करेगी। सुबह छह बजे चलकर दोपहर दो बजे पहुंचेगी, जबकि वाराणसी से दोपहर ढाई बजे रवाना होगी। वहीं प्रयागराज से दिल्ली की दूरी तकरीबन छह घंटे में तय होगी। यह ट्रेन चेयरकार है। बीते दिनों मुरादाबाद रेल मंडल में 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से इसका ट्रायल हुआ है। दिल्ली-कोटा रूट पर यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

क्रूज की सवारी कर कुंभ मेले में पहुंच सकेंगे श्रद्धालु, नए साल में मिलेगा तोहफा

कुंभ मेले में रेलकर्मी घूम-घूम कर कराएंगे यात्रियों को रेल टिकट मुहैया । ।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी, प्रयागराज से इलाज के लिए आए बीएचयू