प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होगा १६ दिसंबर को प्रयागराज में आगमन।

 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा स्थल की उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ झूंसी के अंदावा में भूमि पूजन किया। पीएम मोदी सोलह दिसंबर को आएंगे। वह लगभग साढ़े तीन हज़ार करोड़ रुपये के कुंभ के स्थायी कार्यों का लोकार्पण करेंगे। ऐसे में उद्योगों को प्रधानमंत्री से संजीवनी की दरकार रहेगी। उल्लेखनीय है कि 1980 के दशक तक संगमनगरी की पहचान नैनी औद्योगिक क्षेत्र से भी थी। यहां सैकड़ों लोग काम करते थे। इसके बाद एक-एक करके कई फैक्ट्रियां बंद होने से औद्योगिक क्षेत्र का गौरव कम हो गया। 
सोलह दिसंबर को पीएम मोदी का कार्यक्रम
  • कार्यक्रम के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी प्रयागराज में सवा तीन घंटे रहेंगे। 
  • पीएम रायबरेली से तीन हेलीकॉप्टर से आएंगे। एमएनएनआइटी में हेलीपैड तैयार।
  • एमएनएनआइटी से प्रधानमंत्री की फ्लीट 11 किमी दूर संगम तट तक पहुंचेगी। 
  • संगम तट पर प्रधानमंत्री एक घंटे पांच मिनट तक दर्शन पूजन आदि करेंगे।
  • इसी दौरान मोदी हेलीकॉप्टर से कुंभ मेला क्षेत्र का हवाई सर्वे करेंगे।
  • हवाई सर्वे के करते झूंसी स्थित सभास्थल पर संबोधित करने पहुंचेंगे। 
  • सभी कार्यक्रमों के बाद विधिवत संपन्न कर पीएम शाम चार बजे लौटेगे।

Comments

Popular posts from this blog

Statue of Unity - Facts

कुंभ में आजः 29 जनवरी 2019 को होने वाले प्रमुख आयोजन

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी, प्रयागराज से इलाज के लिए आए बीएचयू