अर्ध कुंभ के लिए जम्मू से विशेष ट्रेन की मांग, कई संगठनों ने रेल मंत्रालय को लिखा था पत्र
































आस्था के सबसे बड़े संगम अर्ध कुंभ के लिए जम्मू से प्रयागराज तक विशेष ट्रेन चलाने की मांग हो रही है। जम्मू के विभिन्न सामाजिक संगठन कुंभ मेले के लिए विशेष ट्रेन की मांग कर रहे हैं। 14 जनवरी से शुरू होने जा रहे कुंभ मेले में राज्य से हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाते हैं।
डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा सहित अन्य सामाजिक संगठन जम्मू से प्रयागराज तक विशेष ट्रेन की मांग कर रहे है। सभा के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा इस संबंध में रेल मंत्री को पत्र लिखा गया था, लेकिन अफसोस मंत्रालय की ओर से कोई पहल नहीं की गई है। हरिद्वार के साथ अर्ध कुंभ मेले के प्रति लाखों लोगों की आस्था है। 

जम्मू से अर्ध कुंभ जाने वाले हजारों श्रद्धालु के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि आगामी दिनों में इस संबंध में स्थानीय संसद से इस हस्तक्षेप करने की मांग की जाएगी, ताकि मेले से पहले श्रद्धालुओं को ट्रेन का लाभ मिल सके। 

Comments

Popular posts from this blog

क्रूज की सवारी कर कुंभ मेले में पहुंच सकेंगे श्रद्धालु, नए साल में मिलेगा तोहफा

कुंभ मेले में रेलकर्मी घूम-घूम कर कराएंगे यात्रियों को रेल टिकट मुहैया । ।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी, प्रयागराज से इलाज के लिए आए बीएचयू