पैंथर्स प्रमुख भीम ने युद्ध टालने के लिए की इमरान की तारीफ : Kumbh
जम्मू कश्मीर की पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर भीम सिंह ने पुलवामा घटना के विरोध में जवाबी कार्रवाई के लिए भारत की तारीफ तो की, लेकिन उन्होंने मौजूदा दौर में युद्ध टालने के लिए पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की भी तारीफ की। कहा, इमरान ने अभिनंदन की वापसी का फैसला डरकर नहीं, बल्कि अमन का पैगाम देने के लिए लिया। इसे दुनिया में लंबे समय तक याद किया जाएगा। संस्कृति, सभ्यता, इतिहास से लेकर तमाम आधारों पर दोनों मुल्क एक हैं। ऐसे में भारत को बड़े भाई की भूमिका निभानी होगी।
‘अमर उजाला’ से बातचीत में उन्होंने दो टूक कहा कि कश्मीर में अमन की जरूरत है और यह अनुच्छेद 370 समाप्त करके पूरे भारत का एक संविधान लागू करने से ही आएगा। कश्मीरियों के सहयोग के सवाल पर बोले, जब सरदार पटेल ने तमाम रियासतों का विलय किया था तो कई रियासतों की मर्जी नहीं थी, लेकिन सरकार ने पहल की थी। इससे पहले न कांग्रेस और न अब मोदी सरकार ने कश्मीरियों की दिक्कतों को जानने की कोशिश की। कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक ही झंडा और संविधान हो तो सारी समस्याओं का अंत हो सकता है। शनिवार को प्रयागराज पहुंचे प्रो. भीम सिंह ने संगम में डुबकी लगाई और लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन किए। बाद में उन्होंने तुलसी मार्ग स्थित शिविर पहुंचकर शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ का आशीर्वाद लिया।
Comments
Post a Comment