विदेशी प्रतिनिधियों के लिए यादगार रहा कुंभ ।।

Related imageकुंभ भ्रमण के लिए आए विदेशी प्रतिनिधियों के लिए कुंभ  यादगार रहा  कुंभ क्षेत्र हर स्थल देख वे आश्चर्यचकित थे। मेहमानों ने इसे कभी न भूलने वाला पल बताया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल शिक्षाविदों को शोध का विषय मिला तो हांगकांग के फिल्म कलाकार ने भी कुंभ आयोजन में उम्मीदें तलाशीं। इटली के युनिवर्सिटी आफ सैनमरीनो में अर्थशास्त्री की प्रोफेसर कैरेन वैंटरीन पूर्व में भी भारत आ चुकी हैं।

                वह इंडियन इंस्टीटयूट साइंस में बतौर विजिटिंग प्रोफेसर आई थीं। उन्होंने बताया कि कुंभ में आकर बहुत कुछ जानने को मिला। इससे अध्ययन में मदद मिलेगी। हांगकांग से आए कलाकार जैकी आमिर खान के फैन हैं तथा सोनू सूद के मित्र। उन्होंने बताया कि  वह 15 से अधिक फिल्मों में काम चुके हैं। जैकी ने कुंभ भ्रमण को अद्भुत और हमेशा याद रहने वाला पल बताया। इजराइल के एलदाद सेला का कहना था कि पहली बार भारत के प्रधानमंत्री ने वहां का दौरा किया और कुंभ के लिए आमंत्रित किया। हम भारत के प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हैं। प्रतिनिधिमंडल में शामिल फिलिस्तीन के अनवर जयोसी ने कहा कि भारत गांधी का देश है और गांधी हमारे दिल में बसते हैं। चेन्नई से ही स्नातक की पढ़ाई करने वाले अनवर ने भारत से मदद की भी अपील की। डेनमार्क की शैरलो तो पूरी तरह से भारतीय रंग में डूब चुकी थीं।

Comments

Popular posts from this blog

क्रूज की सवारी कर कुंभ मेले में पहुंच सकेंगे श्रद्धालु, नए साल में मिलेगा तोहफा

कुंभ मेले में रेलकर्मी घूम-घूम कर कराएंगे यात्रियों को रेल टिकट मुहैया । ।

करतारपुर कॉरिडोर होगा इन खास सुविधाओं से लैस, सीमा पर लहराएगा गगनचुंबी तिरंगा