प्रयागराजः संगम नोज पर कल झाड़ू लगाएंगे सीएम,शृंगवेरपुर में करेंगे गंगा पूजा
चुनाव का बिगुल बजने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 मार्च को प्रयागराज में होंगे। सीएम अपने मंत्रिमंडल के कई सहयोगियों के साथ संगम नोज पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देंगे। इसके बाद वह शृंगवेरपुर धाम में सविधि मंत्रोच्चार के साथ गंगा की पूजा-आरती करेंगे। सीएम का आरंभिक प्रोटोकॉल यहां आ गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह 6:45 बजे विमान से बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से पहले वह संगम नोज जाएंगे। वहां सीएम अपने मंत्रिमंडल के कुछ सहयोगियों के साथ त्रिवेणी तट पर झाड़ू लगाकर प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को गति देंगे। यहां झाड़ू लगाने और त्रिवेणी दर्शन करने के बाद सीएम शृंगवेरपुर पहुंचेंगे। वहां गंगा पूजा कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। यहां से 9:45 बजे सीएम हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
Comments
Post a Comment