मुफ्त करा सकेंगे डायलिसिस , काल्विन अस्पताल में डायलिसिस केंद्र शुरू : प्रयागराज
मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल में शनिवार से गुर्दा रोगी मुफ्त डायलिसिस सुविधा शुरू हो गई। डायलिसिस केंद्र में रोजाना 18 मरीज सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। बेली अस्पताल एवं एसआरएन के बाद काल्विन तीसरा सरकारी अस्पताल है, जहां यह सहूलियत लोगों को मिलेगी।शहर में गुर्दा रोग पीड़ितों को अमूमन हर तीसरे दिन डायलिसिस कराना पड़ता है। खासा खर्चीला होने के साथ मरीजों को इसके लिए काफी इंतजार भी करना होता है। दोनों ही सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस मरीजों की काफी लंबी प्रतीक्षा सूची चल रही है, जबकि नर्सिंगहोम में एक मरीज को करीब 30-35 हजार रुपये महीना खर्च करना पड़ता है।
Comments
Post a Comment