मुफ्त करा सकेंगे डायलिसिस , काल्विन अस्पताल में डायलिसिस केंद्र शुरू : प्रयागराज

















मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल में शनिवार से गुर्दा रोगी मुफ्त डायलिसिस सुविधा शुरू हो गई। डायलिसिस केंद्र में रोजाना 18 मरीज सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। बेली अस्पताल एवं एसआरएन के बाद काल्विन तीसरा सरकारी अस्पताल है, जहां यह सहूलियत लोगों को मिलेगी।शहर में गुर्दा रोग पीड़ितों को अमूमन हर तीसरे दिन डायलिसिस कराना पड़ता है। खासा खर्चीला होने के साथ मरीजों को इसके लिए काफी इंतजार भी करना होता है। दोनों ही सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस मरीजों की काफी लंबी प्रतीक्षा सूची चल रही है, जबकि नर्सिंगहोम में एक मरीज को करीब 30-35 हजार रुपये महीना खर्च करना पड़ता है।
ऐसे में काल्विन अस्पताल में छह बिस्तर युक्त इस यूनिट के आरंभ होने से मरीजों को काफी मदद मिल सकेगी। प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीके सिंह के मुताबिक रोजाना तीन शिफ्ट में 18 मरीजों का डायलिसिस किया जाएगा। यह पूरी तरह निशुल्क होगा। इसके लिए आधुनिक मशीनें लगाईं गईं हैं। इसके जरिए हीमोडायलिसिस किया जाएगा। एसआईसी के मुताबिक पहले दिन 40 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया है। यह केंद्र एनएचआरएम के जरिए डीसीडीसी नामक संस्था की मदद से आरंभ किया गया है। बता दें, अभी बेली अस्पताल में दस बिस्तर एवं एसआरएन में चार बिस्तरों वाले डायलिसिस यूनिट चल रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कुम्भ मेले में गमले लगाकर दिखायी जाएगी हरियाली।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी, प्रयागराज से इलाज के लिए आए बीएचयू

कुंभ में आजः 29 जनवरी 2019 को होने वाले प्रमुख आयोजन