दुनिया के लिए इस बार कुंभ अद्भुत-अविस्मरणीय-बेमिसाल, सीएम ने गिनाए कुंभ के रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ की पृष्ठभूमि तैयार करने से लेकर सफलता केपायदान पर बढ़ने तक के यादगार अनुभवों को साझा किया। उन्होंने 1954 से लेकर 2013 तक हुए कुंभ की इस बार के आयोजन से तुलना की।
सीएम ने एक-एक कर कई कीर्तिमान गिनाए और कहा कि यह कुंभ बहुत सारी चीजों के लिए जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व सबसे पहले जब प्रयागराज के अफसरों को कुंभ की कार्ययोजना तैयार करने के लिए बुलाया गया तब सबसे पहले सवाल आया था कि इसे दिव्य और भव्य बनाने के लिए किया क्या जाएगा।
तब कुंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष राज्यपाल राम नाईक ने पहली बार इस आध्यात्मिक-सांस्कृतिक आयोजन की बुनियाद इलाहाबाद का नाम बदलकर रखने का सुझाव दिया था। इस पर अमल की शुरुआत की गई।
Comments
Post a Comment