कुंभ के लर्निंग कार्नर में बच्चों को दिया जा रहा था प्रशिक्षण।






















ज्ञान, विज्ञान और कलाओं से दूर मजदूरों के बच्चों ने अपने हाथों की जादूगरी से सबकों चौंका दिया है । कुंभ मेले में अस्थायी प्राथमिक विद्यालय के लर्निंग कार्नर में बच्चों द्वारा बने आकर्षक चित्रों में इनकी कलाकारी देखने को मिल रही थी । बच्चों द्वारा बनाए गए कागजों पर मनोहारी तिरंगे, गार्डन में आम, फूल जैसे चित्रों ने सभी को इनकी प्रतिभा का कायल बना दिया।

                                                   
जिसे देख लोग तारीफ के पुल बांध रहे थे । मेले में चार मार्च तक चलने वाले अस्थायी प्राथमिक विद्यालय बड़े ही उत्साह के साथ संंचालित किया जा रहा था । इसमें बच्चों के सर्वांगीर्ण के लिए बौद्धिक, मानसिक विकास के साथ ही रोजगार परक शिक्षाएं जैसी गतिविधियां संचालित की जा रही थी । ताकि इनमें आत्मनिर्भरता आए।

Comments

Popular posts from this blog

Statue of Unity - Facts

कुम्भ मेले में गमले लगाकर दिखायी जाएगी हरियाली।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी, प्रयागराज से इलाज के लिए आए बीएचयू