Posts

Showing posts from March, 2019

पीएम मोदी की बायोपिक रिलीज रोकने की मांग ll

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज रोकने की मांग में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका पर  सुनवाई होने की संभावना है।                                                                                                                याचिका भारतीय भीम सेवा समिति के अनुषांगिक संगठन भीम सेना के अध्यक्ष सनाउल्ला खान ने दाखिल की है। याची के अधिवक्ता सुनील यादव का कहना है कि 10 मार्च को चुनाव की अधिसूचना लागू कर दी गई है और पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है।  फिल्म में वाराणसी से सांसद और प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी का महिमा मंडन किया गया है। सिनेमा घरों में फिल्म के प्रदर्शन से सत्ताधारी दल का एकाधिकार कायम होगा। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुना...

अक्षयवट दर्शन पर असमंजस बरकरार :प्रयागराज

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद किला स्थित अक्षयवट आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। कुंभ आयोजन में लाखों लोगों ने अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन किए। सेना के अधिकार क्षेत्र में होने के कारण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अक्षयवट के दर्शन की व्यवस्था की गई है।                                                                                                           अक्षयवट दर्शन 31 मार्च के बाद हो पाएगा कि नहीं, इस पर असमंजस बरकरार है। मेला प्राधिकरण समयावधि बढ़ाने का प्रस्ताव पर शासन को भेज चुका है। शासन ने भी इसे स्वीकृति दे दी है। अब अनुमोदन का मामला रक्षा मंत्रालय में अटका है।                    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद प्रया...

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर आज राष्ट्रीय शोक ।।

Image
देश के पहले आईआईटियन मुख्यमंत्री मनोहर परिकर का रविवार को निधन हो गया।  63 वर्षीय परिकर की हालत पिछले दो दिन से बेहद खराब थी।  पैन्क्रियाज कैंसर से जूझ रहे   थे  परिकर,  रविवार को उनकी स्थिति और ज्यादा नाजुक हो गई थी, जिसके बाद दोना पाउला स्थित उनके निजी आवास पर डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य को संभालने का प्रयास किया। लेकिन रात 8 बजे के करीब उनका निधन हो गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी पूरे देश को दी। परिकर के निधन पर केंद्र सरकार ने 18 मार्च को राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। इस दौरान देश की राजधानी के साथ राज्यों और केंद्रशासित राज्यों की राजधानियों नें राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।                                                                                                  ...

मुफ्त करा सकेंगे डायलिसिस , काल्विन अस्पताल में डायलिसिस केंद्र शुरू : प्रयागराज

Image
मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल में शनिवार से गुर्दा रोगी मुफ्त डायलिसिस सुविधा शुरू हो गई। डायलिसिस केंद्र में रोजाना 18 मरीज सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। बेली अस्पताल एवं एसआरएन के बाद काल्विन तीसरा सरकारी अस्पताल है, जहां यह सहूलियत लोगों को मिलेगी।शहर में गुर्दा रोग पीड़ितों को अमूमन हर तीसरे दिन डायलिसिस कराना पड़ता है। खासा खर्चीला होने के साथ मरीजों को इसके लिए काफी इंतजार भी करना होता है। दोनों ही सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस मरीजों की काफी लंबी प्रतीक्षा सूची चल रही है, जबकि नर्सिंगहोम में एक मरीज को करीब 30-35 हजार रुपये महीना खर्च करना पड़ता है। ऐसे में काल्विन अस्पताल में छह बिस्तर युक्त इस यूनिट के आरंभ होने से मरीजों को काफी मदद मिल सकेगी। प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीके सिंह के मुताबिक रोजाना तीन शिफ्ट में 18 मरीजों का डायलिसिस किया जाएगा। यह पूरी तरह निशुल्क होगा। इसके लिए आधुनिक मशीनें लगाईं गईं हैं। इसके जरिए हीमोडायलिसिस किया जाएगा। एसआईसी के मुताबिक पहले दिन 40 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया है। यह केंद्र एन...

करतारपुर कॉरिडोर होगा इन खास सुविधाओं से लैस, सीमा पर लहराएगा गगनचुंबी तिरंगा

Image
श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर में बनाए जाने वाले ‘स्टेट ऑफ दी आर्ट’ भवन का वास्तु सिख कौम के धार्मिक चिन्ह ‘खंडा’ के मुताबिक होगा। प्रति दिन जाने वाले पांच हजार श्रद्धालुओं, जिसमें दिव्यांग व बुजुर्ग शामिल हैं, के लिए बनाए जाने वाले टर्मिनल का क्षेत्र 21 हजार 650 वर्ग मीटर होगा। इसमें से 16 हजार वर्ग मीटर का टर्मिनल वातानुकूलित होगा।  यह जानकारी लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की अधिकारी निधि खरे ने दी। उन्होंने बताया कि इस टर्मिनल में कस्टम, इमिग्रेशन के साथ-साथ दूसरी एजेंसी के दफ्तर और काउंटर बनाए जाएंगे। टर्मिनल में एक वीवीआईपी लाउंज भी होगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए एक साउंड सिस्टम भी लगाया जाएगा।  टर्मिनल में एक साथ दो हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था होगी। यहां काम करने वाले अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के कमरे भी बनाए जाएंगे। जिनमें सभी बुनियादी सुविधाएं होंगी। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। यात्रियों के ठहरने के लिए 5400 वर्ग मीटर एरिया ...

एक्सप्रेस-वे घोटाले में सीबीआई ने शुरू की जांच, एक हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का मामला

Image
सीबीआई ने मंगलवार को रांची एक्सप्रेस-वे लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्रीनिवास राव समेत सभी प्रमोटर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इन सभी पर केनरा बैंक के नेतृत्व वाले बैंक समूह को 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लगाने का आरोप है। सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर में सीएमडी के. श्रीनिवास राव और अन्य निदेशक एन. सीतैया, एन. पृथ्वी तेजा के अलावा रांची एक्सप्रेस-वे लिमिटेड कंपनी तथा मधुकोन प्रोजेक्ट लिमिटेड, मधुकोन इंफ्रा, मधुकोन टोल हाईवे लिमिटेड और ऑडिटिंग फर्म कोटा एंड कंपनी का नाम भी शामिल है।  इसके अलावा बैंक समूह के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला रांची को जमशेदपुर से जोड़ने वाले चार लेन के 163 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे के निर्माण से जुड़ा है, जिसकी जिम्मेदारी एनएचएआई ने 18 मार्च, 2011 को मधुकोन प्रोजेक्ट लिमिटेड को दी थी। इस सड़क को डिजाइन-बिल्ड-फाइनेंस-ऑपरेट एंड ट्रांसफर मॉडल के तहत निर्मित करने के लिए रांची एक्सप्रेस-वे लिमिटेड कंपनी बनाई गई थी।  करीब 1655 करोड़ रुपये की लागत वाले प्रोजेक्ट के लिए केनरा बैंक के नेतृत्व...

विदेशी प्रतिनिधियों के लिए यादगार रहा कुंभ ।।

Image
कुंभ भ्रमण के लिए आए विदेशी प्रतिनिधियों के लिए  कुंभ   यादगार रहा  ।  कुंभ क्षेत्र हर स्थल देख वे आश्चर्यचकित थे। मेहमानों ने इसे कभी न भूलने वाला पल बताया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल शिक्षाविदों को शोध का विषय मिला तो हांगकांग के फिल्म कलाकार ने भी कुंभ आयोजन में उम्मीदें तलाशीं। इटली के युनिवर्सिटी आफ सैनमरीनो में अर्थशास्त्री की प्रोफेसर कैरेन वैंटरीन पूर्व में भी भारत आ चुकी हैं।                  वह इंडियन इंस्टीटयूट साइंस में बतौर विजिटिंग प्रोफेसर आई थीं। उन्होंने बताया कि कुंभ में आकर बहुत कुछ जानने को मिला। इससे अध्ययन में मदद मिलेगी। हांगकांग से आए कलाकार जैकी आमिर खान के फैन हैं तथा सोनू सूद के मित्र। उन्होंने बताया कि  वह 15 से अधिक फिल्मों में काम चुके हैं। जैकी ने कुंभ भ्रमण को अद्भुत और हमेशा याद रहने वाला पल बताया। इजराइल के एलदाद सेला का कहना था कि पहली बार भारत के प्रधानमंत्री ने वहां का दौरा किया और कुंभ के लिए आमंत्रित किया। हम भारत के प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हैं। प्रतिनिधिमंडल म...

प्रयागराजः संगम नोज पर कल झाड़ू लगाएंगे सीएम,शृंगवेरपुर में करेंगे गंगा पूजा

Image
 चुनाव का बिगुल बजने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 मार्च को प्रयागराज में होंगे। सीएम अपने मंत्रिमंडल के कई सहयोगियों के साथ संगम नोज पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देंगे। इसके बाद वह शृंगवेरपुर धाम में सविधि मंत्रोच्चार के साथ गंगा की पूजा-आरती करेंगे। सीएम का आरंभिक प्रोटोकॉल यहां आ गया है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह 6:45 बजे विमान से बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से पहले वह संगम नोज जाएंगे। वहां सीएम अपने मंत्रिमंडल के कुछ सहयोगियों के साथ त्रिवेणी तट पर झाड़ू लगाकर प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को गति देंगे। यहां झाड़ू लगाने और त्रिवेणी दर्शन करने के बाद सीएम शृंगवेरपुर पहुंचेंगे। वहां गंगा पूजा कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। यहां से 9:45 बजे सीएम हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। 

कुंभ के लर्निंग कार्नर में बच्चों को दिया जा रहा था प्रशिक्षण।

Image
ज्ञान, विज्ञान और कलाओं से दूर मजदूरों के बच्चों ने अपने हाथों की जादूगरी से सबकों चौंका दिया है । कुंभ मेले में अस्थायी प्राथमिक विद्यालय के लर्निंग कार्नर में बच्चों द्वारा बने आकर्षक चित्रों में इनकी कलाकारी देखने को मिल रही थी । बच्चों द्वारा बनाए गए कागजों पर मनोहारी तिरंगे, गार्डन में आम, फूल जैसे चित्रों ने सभी को इनकी प्रतिभा का कायल बना दिया।                                                     जिसे देख लोग तारीफ के पुल बांध रहे थे । मेले में चार मार्च तक चलने वाले अस्थायी प्राथमिक विद्यालय बड़े ही उत्साह के साथ संंचालित किया जा रहा था । इसमें बच्चों के सर्वांगीर्ण के लिए बौद्धिक, मानसिक विकास के साथ ही रोजगार परक शिक्षाएं जैसी गतिविधियां संचालित की जा रही थी । ताकि इनमें आत्मनिर्भरता आए।

पैंथर्स प्रमुख भीम ने युद्ध टालने के लिए की इमरान की तारीफ : Kumbh

Image
जम्मू कश्मीर की पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर भीम सिंह ने पुलवामा घटना के विरोध में जवाबी कार्रवाई के लिए भारत की तारीफ तो की, लेकिन उन्होंने मौजूदा दौर में युद्ध टालने के लिए पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की भी तारीफ की। कहा, इमरान ने अभिनंदन की वापसी का फैसला डरकर नहीं, बल्कि अमन का पैगाम देने के लिए लिया। इसे दुनिया में लंबे समय तक याद किया जाएगा। संस्कृति, सभ्यता, इतिहास से लेकर तमाम आधारों पर दोनों मुल्क एक हैं। ऐसे में भारत को बड़े भाई की भूमिका निभानी होगी।                                  ‘अमर उजाला’ से बातचीत में उन्होंने दो टूक कहा कि कश्मीर में अमन की जरूरत है और यह अनुच्छेद 370 समाप्त करके पूरे भारत का एक संविधान लागू करने से ही आएगा। कश्मीरियों के सहयोग के सवाल पर बोले, जब सरदार पटेल ने तमाम रियासतों का विलय किया था तो कई रियासतों की मर्जी नहीं थी, लेकिन सरकार ने पहल की थी। इससे पहले न कांग्रेस और न अब मोदी सरकार ने कश्मीरियो...

दुनिया के लिए इस बार कुंभ अद्भुत-अविस्मरणीय-बेमिसाल, सीएम ने गिनाए कुंभ के रिकॉर्ड

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ की पृष्ठभूमि तैयार करने से लेकर सफलता केपायदान पर बढ़ने तक के यादगार अनुभवों को साझा किया। उन्होंने 1954 से लेकर 2013 तक हुए कुंभ की इस बार के आयोजन से तुलना की।  कहा कि 24 करोड़ श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान कराकर घर पहुंचाने यह ऐतिहासिक रिकार्ड अपने आप में अद्वितीय है। इतना ही नहीं, इतनी बड़ी भीड़ जिस जगह पहुंची हो, वहां एक तिनका न गिरने देकर अद्भुत स्वच्छता की मिसाल पेश करना बहुत बड़ी उपलब्धि है।  सीएम ने एक-एक कर कई कीर्तिमान गिनाए और कहा कि यह कुंभ बहुत सारी चीजों के लिए जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व सबसे पहले जब प्रयागराज के अफसरों को कुंभ की कार्ययोजना तैयार करने के लिए बुलाया गया तब सबसे पहले सवाल आया था कि इसे दिव्य और भव्य बनाने के लिए किया क्या जाएगा।  तब कुंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष राज्यपाल राम नाईक ने पहली बार इस आध्यात्मिक-सांस्कृतिक आयोजन की बुनियाद इलाहाबाद का नाम बदलकर रखने का सुझाव दिया था। इस पर अमल की शुरुआत की गई।  उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के संतों का आभार जताते हुए...

सीएम योगी आज प्रयागराज में करेंगे कुंभ मेले का समापन, प्राप्त करेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र

Image
प्रयागराज में 50 दिन से चल रहे कुंभ मेले का समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे। इस समारोह का आयोज इस दौरान सीएम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे। साथ ही, कुंभ मेले की व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों को सम्मानित भी करेंगे। समारोह में राज्यपाल राम नाईक, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना समेत राज्य सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे। न शाम चार बजे वहां बने गंगा पंडाल में होगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिव्य व भव्य कुंभ के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे और मंगलवार को प्रयागराज में शाम करीब साढ़े पांच बजे मीडिया को सम्बोधित करेंगे। समारोह में कुंभ को शानदार ढंग से संभव बनाने के लिए अफसरों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक व कई अन्य मंत्रीगण उपस्थित रहेंगे। 15 जनवरी को शुरू हुआ कुंभ 4 मार्च को समाप्त हो रहा है। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार ने कुंभ के आयोजन को अभूतपूर्व बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए। यह सरकार की कोशिशों का ही नतीजा रहा कि करोड़ों लोगों के आने के बावज...

हिम्मत और हौसले की मिसाल विंग कमांडर अभिनंदन लौटे देश,

Image
पाकिस्तान के बार-बार वक्त बदलने के बाद आखिरकार, जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान, हिंदुस्तान की सरजमीं पर वापस लौट चुके हैं। इन 60 घंटों के दौरान सामने आई अभिनंदन के जज्बे, बहादुरी और हौसले में लिपटी तमाम कहानियां हर हिंदुस्तानी के सीने को फख्र से चौड़ा कर रही हैं।  कैसे गुजरे ये 60 घंटे? पाकिस्तान ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन करते हुए कश्मीर के राजौरी तक अपने लड़ाकू विमान भेजे। लेकिन भारतीय वायु सेना पहले से तैयार थी। जिन भारतीय जांबाजों ने पाकिस्तानी वायु सेना का जवाब दिया उनमें से एक अभिनंदन भी थे। उन्होंने अपने मिग-21 से न सिर्फ पाकिस्तान के जंगी विमान एफ-16 से लोहा लिया बल्कि उसे मार भी गिराया। लेकिन, इस लड़ाई में उनका मिग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वो पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर भीमबेर जिले के होरान गांव में जा गिरा। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक ये करीब सुबह 8.45 का वक्त रहा होगा। पाकिस्तानी मीडिया ने लिखा- हमारी जमीं पर गिरने के बावजूद अभिनंदन ने दिखाया गजब का हौसला इसके बाद शुरू हुआ पाकिस्तान का खेल। अभिनंदन के कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया के...

चंद घंटों में वतन लौटेंगे अभिनंदन, फ्लाइट में माता-पिता के लिए खड़े होकर बजाई गईं तालियां

Image
भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी जहाज को खदेड़ने के दौरान हादसे का शिकार होकर पाकिस्तानी सेना की गिरफ्त में आने वाले पायलट अभिनंदन की आज भारत वापसी हो रही है। गुरुवार को पाकिस्तानी संसद से पीएम इमरान खान ने शांति के रूप में अभिनंदन को भारत को सौंपने की बात कही थी। जिसके बाद से ही पूरा भारत उनकी वतन वापसी का इंतजार कर रहा है। आज सुबह अभिनंदन के माता-पिता और सास-ससुर वाघा बॉर्डर के लिए रवाना हो गए। हालांकि उन्होंने शायद ही सोचा होगा कि चेन्नई एयरपोर्ट पर और फ्लाइट के अंदर उनका इतना खास स्वागत किया जाएगा। स्वागत से अभिभूत और बेटे की घर वापसी से उनके माता-पिता कितने खुश हैं यह उनके चेहरे ही बयान करते हैं। उनके फ्लाइट के अंदर हुए भव्य स्वागत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि चेन्नई एयरपोर्ट पर उस समय लोग जोश में भर गए जब इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन के माता-पिता अपने बेटे को लेने के लिए वहां पहुंचे। विंग कमांडर अभिनंदन के माता-पिता जैसे ही चेन्नई से दिल्ली जाने वाले विमान में चढ़े तो विमान के सभी यात्री खड़े हो गए और उन्होंने तालियों के साथ उनका स्वा...

प्रयागराज में बना विश्व रिकॉर्ड: एक बस हुई खराब तो छह में था दस मीटर से ज्यादा का गैप

Image
गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए रोडवेज ने 500 की बजाय गुरुवार को कुल 510 बसों की परेड करवाई। शायद रोडवेज अफसरों को इस बात का पहले से एहसास था कि अगर चार पांच बसें तकनीकी खराबी से अगर बीच रास्ते में खराब हो जाए या किसी अन्य कारण से उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया जाए, तब भी 500 से ज्यादा बसों की परेड कराने का कीर्तिमान उनके खाते में जुड़ जाए। ऐसा हुआ भी। सुबह आठ बजे जब बसों की परेड शुरू हुई तो तकनीकी खामी से एक बस बीच रास्तें में रुक गई। जबकि छह अन्य बसों के बीच का गैप दस मीटर से ज्यादा हो गया। दरअसल, वर्ल्ड रिकार्ड के लिए सभी बसों के बीच की दूरी दस मीटर ही होनी चाहिए थी। इसकी मानीटरिंग खुद गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड की 60 सदस्यीय टीम कर रही थी। इसी टीम ने जांच के दौरान पाया कि छह बसें परेड में ऐसी रहीं, जिनके बीच का अंतर दस मीटर से ज्यादा का था। इसके अलावा एक बस तकनीकी खराबी के चलते रास्ते में रुक गई। पूरा काफिला निकल जाने के बाद चालक, सहचालक एवं परिचालक निराश होकर होकर अगले आदेश का इंतजार करने लगे। क्रम संख्या 379 की बस लखरांवा गांव के सा...