पहले चरण के चुनाव के लिए आज थम जाएगा प्रचार, 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान
2019 के लोकसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है। इसके मद्देनजर चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार मंगलवार शाम 5 बजे से पहले चरण के मतदान वाली सभी सीटों पर पार्टियों का चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद किसी भी पार्टी के उम्मीदवार रैली, जनसभा, भाषण और रोड शो नहीं कर सकेंगे। प्रचार गाड़ियों का प्रयोग भी बंद हो जाएगा। उम्मीदवार केवल शांतिपूर्ण तरीके से घर-घर जा कर वोट मांग सकेंगे। इस बीच किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव आयोग कार्रवाई कर सकता है। आचार संहिता के पालन पर निगरानी रखने के लिए मॉनिटरिंग टीम, फ्लाईंग स्क्वायड, स्टैटिक टीम और वीडियोग्राफी की कई टीमें बनाई गई हैं जो निर्धारित समय पर सक्रिय हो जाएंगी। सभी प्रत्याशियों और प्रचार टीमों की निगरानी की जिम्मेदारी इनकी होगी।
गौरतलब है कि पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होंगे। इन सीटों पर निर्धारित अवधि यानी मंगलवार शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार करने पर उसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और संबंधित प्रत्याशी व उसके प्रचारकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धाराओं में कार्रवाई की जा सकती है। मालूम हो कि निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत मतदान तिथि में मतदान की समाप्ति के समय से 48 घंटे पूर्व प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकता है।
देखें, 11 अप्रैल को किन राज्यों की किन सीटों पर होंगे मतदान
उत्तर प्रदेश: सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगरबिहार: औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई
जम्मू-कश्मीर: बारामूला, जम्मू
महाराष्ट्र: वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम
पश्चिम बंगाल: कूच बिहार, अलीपुरद्वार
छत्तीसगढ़: बस्तर
ओडिशा: कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर, कोरापुट
असम: तेजपुर, कलियाबोर, जोरहट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर
मणिपुर: बाहरी मणिपुर
त्रिपुरा: त्रिपुरा पश्चिम
Comments
Post a Comment